May 4, 2025
त्रिकुटा पर्वत पर गिरी आसमानी बिजली, वैष्णो देवी दर्शन को पहुंचे श्रद्धालु हुए स्तब्ध
अचानक बदला मौसम, श्रद्धालु बना रहे थे यात्रा का वीडियो
जम्मू-कश्मीर के कटरा में गुरुवार की शाम मौसम ने अचानक करवट ली। आसमान में घने काले बादल छा गए। मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए त्रिकुटा पर्वत पहुंचे श्रद्धालु उस समय यात्रा का वीडियो बना रहे थे। चारों ओर भक्तिमय माहौल था और लोग यादें संजोने में लगे थे।
गर्जना के साथ गिरी बिजली, कैमरे में कैद हुआ नजारा
तभी अचानक तेज गर्जना के साथ एक ज़ोरदार बिजली पर्वत पर आ गिरी। यह नज़ारा इतना चौंकाने वाला और अद्भुत था कि जिसने भी देखा, वह हैरान रह गया। मौके पर मौजूद लोगों ने इस पूरे दृश्य को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
श्रद्धालु सहमे लेकिन फिर गूंजे 'जय माता दी' के जयकारे
बिजली गिरते ही वहां मौजूद श्रद्धालु कुछ पल के लिए सहम गए। लेकिन जल्द ही उन्होंने खुद को संभालते हुए एक स्वर में 'जय माता दी' के जयकारे लगाने शुरू कर दिए। यह क्षण श्रद्धा और आस्था का प्रतीक बन गया, जो अब न सिर्फ कैमरों में बल्कि लोगों के दिलों में भी दर्ज हो गया है।
उत्तर भारत में भारी बारिश, कई इलाकों में असर
बता दें कि गुरुवार को उत्तर भारत के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश हुई। इसी दौरान वैष्णो देवी के त्रिकुटा पर्वत पर यह आसमानी घटना घटी, जो अब एक चर्चित दृश्य बन गई है।