Jun 26, 2024
नीट परीक्षा के पेपर्स को लीक कर परीक्षा पास करने वाले घोटालेबाजों ने गुजरात के अलग-अलग शहरों में ऑफिस खोले और कारोबार शुरू कर दिया. केंद्रीय जांच ब्यूरो की टीम ने आरोपियों के वडोदरा स्थित छानी टीपी-13 स्थित आवास और फिर साराभाई कंपाउंड स्थित कार्यालय पर छापेमारी की है.
नीट परीक्षा पास कराने और छात्रों को पेपर लीक करने का चल रहा घोटाला कुछ समय पहले उजागर हुआ था. कुछ समय पहले सीबीआई की एक टीम ने गोधरा में छापेमारी की थी और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की थी.
नीट पास और पेपर लीक घोटाले में वडोदरा का भी कनेक्शन सामने आया था. मुख्य आरोपी परशुराम रॉय और तुषार भट्ट वडोदरा में रहते थे और उन्होंने साराभाई कंपाउंड में ओवरसीज कंपनी नाम से एक कार्यालय और कक्षाएं शुरू कीं.
तुषार भट्ट और परशुराम रॉय की जांच के लिए केंद्रीय जांच टीम ने आज दोपहर छानी टीपी-13 स्थित परशुराम रॉय के समसारा अपार्टमेंट के आलीशान फ्लैट पर छापा मारा और जांच की. वहीं तुषार भट्ट सामा सावली रोड स्थित रॉयल विंग बंगला नंबर एक में रह रहे हैं, इसकी भी जांच होने की जानकारी मिली है.
सीबीआई की टीम ने आज दोपहर छापेमारी शुरू कर दी है. जिसमें समसारा लक्ज़री अपार्टमेंट्स में कार्रवाई चल रही है. इसके बाद पता चला है कि परशुराम रॉय और तुषार भट्ट की विदेशी कंपनी और तुषार भट्ट के साराभाई कंपाउंड स्थित बंगले पर भी जांच की जाएगी.