Loading...

संसद पर आतंकी हमले की आज 19वीं बरसी, पीएम मोदी ने कहा-इस कायरतापूर्ण हमले को हम कभी नहीं भूलेंगे

image

Dec 12, 2020

देश की संसद पर हुए आतंकवादी हमले की बरसी पर पीएम नरेन्द्र मोदी ने हमले में शहीद हुए लोगों के बलिदान और वीरता को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है। हमले की बरसी पर पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि,  ''2001 में इस दिन अपनी संसद पर हुए कायरतापूर्ण हमले को हम कभी नहीं भूलेंगे। हम उन लोगों की वीरता और बलिदान को याद करते हैं जिन्होंने हमारी संसद की रक्षा करते हुए अपनी जान गंवा दी। भारत हमेशा उनका शुक्रगुजार रहेगा।''

https://twitter.com/narendramodi/status/1337938018426966022

गौरतलब है कि आज से 19 वर्ष पूर्व 13 दिसंबर 2001 को आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के पांच आतंकियों ने संसद पर हमला कर दिया था। संसद के परिसर में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने इस हमले मुकाबला करते हुए सभी आतंकियों को ढेर कर दिया था। इस हमले में दिल्ली पुलिस के पांच जवान, CRPF की एक महिला कांस्टेबल और संसद के दो गार्ड वीरगति को प्राप्त हो गए थे।

13 दिसंबर 2001 को जैश-ए-मोहम्मद के पांच आतंकवादियों ने लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर संसद पर धावा बोला था। ये पांचों आतंकी एक सफेद एंबेसडर कार में संसद पहुंचे थे। संसद में शीतकालीन सत्र जारी था। उस दौरान सैकड़ों सांसदों सहित पीएम अटल बिहारी वाजपेयी और विपक्ष की नेता सोनिया गांधी भी संसद में उपस्थित थीं। आतंकियों की इस गोलीबारी से कई जवान शहीद हुए थे और सुरक्षाबलों ने उसी दिन पांचों आतंकियों को ढेर कर दिया था।