Loading...
अभी-अभी:

केरल विमान हादसा : मरने वालों का आंकड़ा 18 पहुंचा, दो हिस्सों में कैसे टूट गया विमान  

image

Aug 7, 2020

कोझिकोड। केरल के कोझिकोड में बड़ा विमान हादसा हुआ है। इसमें पायलट और को-पायलट समेत 18 लोगों की मौत हो गई। दुबई के आया एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान लैंडिंग के वक्त फिसल गया और 35 फीट गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में विमान के दो दुकड़े हो गए जिसमें पायलट और को-पायलट की भी मौत हो गई। विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने शनिवार सुबह कोझिकोड पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। 
 
यह हादसा शुक्रवार शाम 7.41 बजे हुआ। फ्लाइट भारी बारिश के दौरान एयरपोर्ट के रनवे नंबर 10 पर लैंड कर रही थी। पायलट को लैंडिंग करने में दिक्कत आ रही थी। 2 बार लैंडिंग टाल भी दी गई। तीसरी कोशिश के दौरान फ्लाइट फिसल गई और रन-वे से आगे निकल गई। विमान 35 फीट गहरी खाई में गिर गया। हादसे में जान गंवाने वालों में एयरफोर्स के रिटायर्ड विंग कमांडर दीपक वसंत साठे और को-पायलट अखिलेश कुमार भी शामिल हैं, जो विमान उड़ा रहे थे। हादसे में विमान के दो टुकड़े हो गए।

मृतकों में अधिकतर आगे बैठे थे
इस हादसे में मरने वालों में अधिकतर लोग वह हैं, जो विमान में आगे की तरफ बैठे थे। यही वजह है कि विमान के दोनों पायलट्स की भी मौत हो गई। हादसे में विमान के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में पायलट समेत 18 लोगों की मौत हो चुकी है। हादसे का बड़ा कारण इस एयरपोर्ट के टेबलटॉप रनवे को माना जा रहा है। अमूमन ऐसे एयरपोर्ट पर विमानों की लैडिंग को खतरनाक माना गया है।