Loading...
अभी-अभी:

PM Modi in Dwarka: पीएम मोदी ने समुद्र में डूबकी लगाकर किए भगवान कृष्ण की नगरी के दर्शन, देखें VIDEO

image

Feb 26, 2024

नई दिल्ली :  73 साल की उम्र में गहरे समुद्र में जाकर PM मोदी ने भारत की महान विरासत प्राचीन द्वारका नगरी के दर्शन कर हर किसी को चौंका दिया, ज्यादातर हमने प्रधान मंत्री को भाषण करते ही सुना और देखा होगा लेकिन रविवार 25 फरवरी को प्रधानमंत्री ने गुजरात में पंचकुई समुद्र तट पर स्कूबा डाइविंग की और पानी में डूबकी लगाकर भगवान कृष्ण की प्राचीन द्वारका नगरी के दर्शन किए इस दौरान वे अपने साथ मोर के पंख ले गए वहा उनकी पूजा-अर्चना भी की इसका वीडियो खुद प्रधानमंत्री सोशल मीडिया पर पोस्ट कर प्रतिक्रिया दी है...

देखें खब़र वीडियो में...

PM बोले साहस से कहीं अधिक, यह आस्था

प्रधानमंत्री के पानी में डूबकी लगाकर भगवान कृष्ण की प्राचीन द्वारका नगरी के दर्शन के दौरान नौसेना के गोताखोरों ने उनकी इसमें मदद भी की इससे पहले पीएम मोदी हाथ में मोर का पंख लिए वहां पर पहुंचे और उसे भगवान श्री कृष्ण को अर्पित किया गया. साथ ही पानी से बाहर आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  बोले, स्कूबा डाइविंग बेट द्वारका द्वीप के पास द्वारका के तट पर कराई जाती है, जहां लोग पुरातत्वविदों कई ओर से खोजी गई समुद्र में डूबी प्राचीन द्वारका के मौजूद अवशेषों को देख सकते हैं.

सभा को संबोधित करते हुए कहां..

प्रधानमंत्री मोदी ने बाद में यहां पर एक सभा को संबोधित कर अपने अनुभव साझा भी किया. इस बीच पीएम मोदी ने कहा कि,  जब वे प्राचीन शहर को स्पर्श कर रहे थे, तब भारत के भव्यता की इक्कीसवीं सदी की तस्वीर उनकी आंखों के सामने घूम गई और वे पानी के अंदर काफी देर तक रहे. साथ ही उन्होंने कहा कि समुद्र में द्वारका के दर्शन ने विकसित भारत के मेरे संकल्प को और मजबूत किया है."

Report By:
Author
Vikas malviya