Sep 22, 2021
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार की मोदी सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट करते हुए हमला बोला है कि 'मोदी सरकार सिर्फ मित्रों के साथ है।' राहुल गाँधी ने यह ट्वीट पीएम नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे के दौरान किया है। बता दें कि राहुल पहले भी कई बार पीएम मोदी पर मित्रों के लिए काम करने का आरोप लगा चुके हैं।
राहुल गांधी हैं देश के साथ
राहुल गांधी ने आगे कहा कि 'देश अधिकार और आत्मसम्मान के लिए सत्याग्रह कर रहे किसान-मजदूर-विद्यार्थी के साथ है और वह हमेशा से देश के साथ हैं और रहेंगे।' बता दें कि इससे पहले भी राहुल गांधी ने किसान आंदोलन का मुद्दा उठाते हुए कहा था कि अपने व्यवसायी मित्रों के लिए पीएम मोदी, कृषकों को बलि का बकरा बनाना चाहते हैं। उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी आज अमेरिकी दौरे के लिए रवाना हो गए हैं।
https://twitter.com/RahulGandhi/status/1440565312194179076
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, पीएम मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से 24 सितंबर को मुलाक़ात करेंगे। दोनों की यह मुलाकात वॉशिंगटन में होगी। बता दें कि जनवरी 2021 में जो बाइडेन के अमेरिका की सत्ता संभालने के बाद यह पहला अवसर होगा, जब भारत के पीएम नरेंद्र मोदी के साथ उनकी मुलाकात आमने-सामने होगी। बता दें, पीएम मोदी का यह दौरा 25 सितंबर को समाप्त होगा और वे 26 तारीख को स्वदेश लौट आएँगे।








