Sep 6, 2022
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को एम्स में भर्ती हुए आज 29वां दिन है। जान लें कि राजू की हालत पिछले 4 दिनों से स्थिर बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक राजू का बुखार पूरी तरह खत्म हो चुका है। वाइटल्स की बात करें तो राजू का हार्ट रेट, ब्लड प्रेशर, पल्स, और मोशन सब नॉर्मल है। इससे डॉक्टर भी काफी राहत महसूस कर रहे हैं। सूत्रों की मानें तो डॉक्टर्स राजू को वेंटिलेटर से हटाने का फैसला ले सकते हैं। इस पर अब भी विचार चल रहा है। राजू के भाई ने बताया था कि बुखार खत्म होने के बाद भी उन्हें वेंटिलेटर से नहीं हटाया गया है। बता दें कि राजू को अभी पूरी तरह होश नहीं आया है।
होश ना आना चिंता की बात
राजू के भाई ने बताया कि राजू की बॉडी में लगातार मूवमेंट हो रहा है, लेकिन वो अभी तक पूरी तरह होश में नहीं आए हैं। ये चिंता का विषय है। राजू को ICU में एक महीना होने वाला है। इस दौरान उन्हें सिर्फ दो से तीन बार, आधे घंटे के लिए वेंटिलेटर से हटाया गया था। इसके अलावा राजू लगातार वेंटिलेटर पर हैं। राजू के भाई ने बताया कि डॉक्टर ने कहा था कि बुखार खत्म होने पर वेंटिलेटर से हटा देंगे। मगर अब भी इस पर विचार किया जा रहा है।
राजू ने खोली आंखें
संक्रमण के डर के कारण अब तक ICU में सिर्फ राजू को पत्नी को सजाने की इजाजत थी, मगर अब उनकी बेटी अंतरा को भी अंदर जाने की अनुमति है। अंतरा ने परिजनों को बताया कि ICU के अंदर जाकर उसने कहा पापा उठो, कब तक ऐसे लेटे रहेंगे। इस पर राजू की आंखों में मूवमेंट हुआ था। हालांकि डॉक्टरों ने इससे इनकार किया है।