Feb 21, 2023
सुनवाई के दौरान उद्धव गुट की ओर से कपिल सिब्बल ने बहस की
सिब्बल ने कहा कि उद्धव गुट के कार्यालय पर पहले से ही कब्जा है
बात नहीं मानी तो उनके बैंक खाते भी जब्त कर लिए जाएंगे
शिवसेना के नाम और सिंबल की लड़ाई आखिरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है. सुप्रीम कोर्ट इस मुद्दे पर तत्काल सुनवाई करने पर सहमत हो गया है। इस मामले में चुनाव आयोग के आदेश के खिलाफ उद्धव की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट कल दोपहर साढ़े तीन बजे सुनवाई करेगा.
सुनवाई के दौरान उद्धव गुट की ओर से बहस करते हुए कपिल सिब्बल ने कहा कि उद्धव गुट के दफ्तर पर पहले ही कब्जा हो चुका है. बात नहीं मानी तो उनके बैंक खाते भी जब्त कर लिए जाएंगे। सिब्बल ने कहा कि चुनाव आयोग का आदेश विधानसभा के सिर्फ 33 सदस्यों पर आधारित है.
बता दें कि चुनाव आयोग ने शिंदे गुट को शिवसेना का नाम और चुनाव चिह्न देने का फैसला किया था, जिसके बाद उद्धव गुट ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. वे सोमवार को ही संविधान पीठ के समक्ष इस मुद्दे पर तत्काल सुनवाई चाहते हैं। हालांकि, कोर्ट ने सोमवार को इस पर सुनवाई नहीं की कि क्या तत्काल सुनवाई के लिए कोई प्रक्रिया है, जिसका पालन किया जाना चाहिए।
शिंदे समूह ने एक कैविएट दर्ज किया था
शिवसेना का नाम और चुनाव चिह्न मिलने से उत्साहित शिंदे गुट ने सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दायर कर मांग की है कि उनका पक्ष सुने बिना कोई एकतरफा आदेश पारित नहीं किया जाए. उद्धव गुट की नेता और राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी के बयान से अटकलें लगाई जाने लगीं कि उद्धव गुट सुप्रीम कोर्ट का रुख कर सकता है। उन्होंने चुनाव आयोग के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि अब सुप्रीम कोर्ट को ही लोकतंत्र की रक्षा करनी है.