Loading...
अभी-अभी:

अब नहीं करना होगा डेटा शेयर, दुनिया के सबसे अमीर शख्स ने दी सलाह

image

Jan 10, 2021

व्हाट्सएप ने आपनी नई  डेटा पॉलिसी की घोषणा की है । जिसमें यूजर्स को डेटा शेयर करने की शर्त माननी होगी या फिर 8 फरवरी के बाद आप इस एप का इस्तेमाल नहीं कर सकते ।     इस घोषणा के बाद से ही व्हाट्सएप से बड़ी संख्या में यूजर्स निराश हैं और दूसरे मैसेजिंग एप्स की तरफ रुख कर रहे हैं।हालांकी  इसी बीच दुनिया के सबसे अमीर शख्‍स और टेस्ला के सीईओ एलन मस्‍क ने भी ट्विटर पर सिग्नल एप इस्तेमाल करने की सलाह दे ।

 
ग्रुप वीडियो कॉलिंग फीचर से कर सकेगें 150 लोगों के साथ वीडियो कॉलिंग

जिस तादात में लोगों  ने  एप को डाउनलोड् किया है । उस हिसाब से  Signal एक पॉप्युलर मैसेजिंग एप है। जो आईफोन, आईपैड, एंड्रॉइड, विंडोज, मैक और लिनक्स जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। अन्य मैसेजिंग एप्स की तरह इसके जरिए भी आप मैसेज, फोटो, वीडियो या लिंक्स भेज सकते हैं और ऑडियो या वीडियो कॉल्स कर सकते हैं। कंपनी ने हाल ही में ग्रुप वीडियो कॉलिंग फीचर जारी किया है। जिसके जरिए आप एक साथ 150 लोगों के साथ वीडियो कॉलिंग कर पाएंगे। 

 

व्हाट्सएप के को-फाउंडर ने ही बनाया सिग्नल एप

इस एप को Signal Foundation and Signal Messenger ने डेवलप किया है।  जो एक नॉन-प्रॉफिट कंपनी है। ऐप को अमेरिकी क्रिप्टोग्राफर और वर्तमान में सिग्नल मैसेंजर के सीईओ मोक्सी मार्लिंस्पाइक द्वारा बनाया गया था। सिग्नल फाउंडेशन को व्हाट्सएप के को-फाउंडर ब्रायन एक्टन और मार्लिंसपाइक ने मिलकर स्थापित किया था। एक्टन ने 2017 में व्हाट्सएप को छोड़ा और सिग्नल को फंड करने के लिए लगभग 50 मिलियन डॉलर का निवेश किया था।