Loading...
अभी-अभी:

तेलंगाना के मंत्री का फरमान : रेप और मर्डर के आरोपी को छोड़ने का सवाल ही नहीं, उसे पकड़ेंगे और एनकाउंटर में मारेंगे

image

Sep 15, 2021

तेलंगाना के श्रम मंत्री ने हाल ही में एक चौंकाने वाला बयान दिया है। श्रम मंत्री मल्ला रेड्डी ने अपने एक बयान में कहा है कि,रेप के आरोपी को एनकाउंटर में मार देना चाहिए। बता दें कि, श्रम मंत्री मंगलवार को मेडचल-मलकाजगिरि जिले में एक समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। इस बीच जब मीडिया ने 6 साल की बच्ची से रेप और उसके मर्डर के सिलसिले में उनसे सवाल किया, तब उन्होंने ये बयान दिया।

आरोपी का किया जायेगा एनकाउंटर
मंत्री रेड्डी का कहना है कि- रेप करने वाला 30 साल का आरोपी जरूर पकड़ा जाएगा और उसे एनकाउंटर में मार दिया जाएगा। उसको छोड़ने का कोई सवाल ही नहीं उठता है। बच्ची को न्याय दिलाने के लिए इस मामले का ट्रायल तेजी से होगा। हम पीड़ित के परिवार से मिलेंगे। उनकी मदद करेंगे और मुआवजा भी दिया जाएगा।

रेड्डी के अलावा कांग्रेस सांसद भी दे चुके हैं बयान
रेड्डी अकेले ऐसे नेता नहीं है जिन्होंने ऐसा बयान दिया हो इससे पहले मलकाजगिरि के कांग्रेस सांसद ने भी आरोपी के एनकाउंटर की बात कही थी।

क्या है मामला ?
गौरतलब है कि, घटना 9 सितंबर की है जहां बच्ची से रेप और उसकी हत्या की गई थी। उसका शव एक बंद घर में मिला था। इस मामले में पड़ोस का एक व्यक्ति आरोपी है। तेलंगाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के लिए 15 टीमें बनाई हैं और इन टीमों को महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश में भेजा गया है। पुलिस ने इस आरोपी के बारे में कोई भी जानकारी देने वाले को 10 लाख का इनाम देने का ऐलान भी किया था। इस जघन्य हत्याकांड के विरोध में हैदराबाद में कैंडल मार्च भी निकाला गया था।