Sep 28, 2024
दिल्ली सरकार कोरोना महामारी के दौरान जान गंवाने वाले पांच लोगों को एक-एक करोड़ रुपये देने जा रही है. मुख्यमंत्री आतिशी ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इससे पहले दिल्ली सरकार कोरोना महामारी के दौरान जान गंवाने वाले 92 लोगों के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि दे चुकी है.
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान दिल्लीवासियों ने अपनी जान की परवाह किए बगैर मानवता और समाज की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी. दिल्ली सरकार उनके जज्बे को सलाम करती है.'
कोरोना महामारी समस्त मानवता के लिए एक भयानक संकट है
यह राशि मृतक के परिवार के नुकसान को कवर नहीं कर सकती है, लेकिन उनके परिवार को सम्मानजनक जीवन जीने के लिए आवश्यक साधन प्रदान करेगी. कोरोना महामारी संपूर्ण मानवता के लिए एक भयानक संकट था. इस संकट ने हर किसी के मन में डर पैदा किया लेकिन हमारे कई लोगों ने अपनी जान जोखिम में डालकर दिल्ली को इस संकट से बचाया. इसमें डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ, सपोर्ट स्टाफ, सफाईकर्मी समेत हजारों लोगों ने इस महामारी से लड़ने के लिए दिन-रात काम किया और कई लोग इसकी चपेट में भी आए और अपनी जान गंवा दी. सरकार इन लोगों के परिवारों के साथ हमेशा खड़ी है.