Jan 7, 2021
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद भी खींचतान जारी है। डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने व्हाइट हाउस और कैपिटोल हिल्स के बाहर जमकर हंगामा किया। जिसके बाद परिसर को 'लॉक्ड डाउन' कर दिया गया।कैपिटोल के भीतर यह घोषणा की गई कि बाहरी सुरक्षा खतरे के कारण कोई व्यक्ति कैपिटोल परिसर से बाहर या उसके भीतर नहीं जा सकता। दूसरी ओर ट्विटर ने ट्रंप के कुछ ट्वीट्स को हटाने के साथ ही 12 घंटे के लिए उनका हैंडल सस्पेंड कर दिया ।
हिंसा में एक महिला की मौत, नेशनल गार्ड्स तैनात
बता दें कि वाशिंगटन में हजारों की संख्या में डोनाल्ड ट्रंप समर्थकों ने कैपिटल हिल पर कब्जा करने की कोशिश की इसके चलते सीनेट में बवाल हो गया अमेरिका के वाशिंगटन में हुई इस हिंसा में एक महिला की मौत हो गई है। जबकि पुलिस के साथ झड़प में कई प्रदर्शनकारी घायल भी हो गए हैं। अमेरिका में हजारों की संख्या में ट्रंप समर्थकों ने सीनेट का घेराव करने की कोशिश की साथ ही नारेबाजी करते हुए सीनेट में घुसकर कई क्षेत्रों में कब्जा भी किया हालांकि नेशनल गार्ड्स और अन्य सुरक्षाबलों ने सभी प्रदर्शनकारियों को बाहर निकाल दिया।
https://twitter.com/Geeta_Mohan/status/1347005873789431809
हिंसा के लिए डोनाल्ड ट्रंप जिम्मेदार
अब एक बार फिर अमेरिकी कांग्रेस में काम शुरू हो गया है. अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडेन उपराष्ट्रपति कमला हैरिस पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा बिल क्लिंटन ने हिंसा के लिए डोनाल्ड ट्रंप को जिम्मेदार ठहराया और अपने समर्थकों को समझाने की अपील की।








