Loading...
अभी-अभी:

कृषि बिल के विरोध में आज किसान निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च

image

Jan 6, 2021

किसान बिल के विरोध प्रदर्शन का का आज 43वां दिन है गाजीपुर बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसान आज ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे जिसका असर ट्रैफिक पर भी दिखने वाला है किसानों के प्रदर्शन के चलते कई बॉडर्स को बंद रखा गया है। किसान संगठनों से प्रस्तावित ट्रैक्टर रैली के संबंध में पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर से एडवाइजरी जारी की गई है। इसमें बताया गया है कि गाजीपुर बॉर्डर से पलवल तक किसान ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे। ट्वीट कर बताया गया है कि कहां-कहां का ट्रैफिक कितने बजे तक डायवर्ट किया गया है। पेरीफेरल रोड का ट्रैफिक ट्रैक्टर मार्च की वजह से शाम 5 बजे तक प्रभावित रहने वाला है।

  नोएडा से दिल्ली आने के लिए रास्ता ब्लॉक

चिल्ला बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर को नोएडा और गाजियाबाद से दिल्ली की तरफ आने वाले ट्रैफिक के लिए बंद रखा गया है. दिल्ली की तरफ आ रहे लोगों से आनंद विहार, डीएनडी, अपसरा, भोपुरा और लोनी बॉर्डर को इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है। चिल्ला बॉर्डर से दिल्ली की तरफ से नोएडा जा सकते हैं। लेकिन नोएडा से दिल्ली आने के लिए रास्ता ब्लॉक है। इस वजह से आपको न्यू अशोक नगर या डीएनडी से घूमकर आना होगा।

जीटीके रोड और नेशनल हाईवे 44 से बचने को कहा

सिंघु, औचंदी, पियाउ मनियारी, सबोली और मंगेश बॉर्डर बंद हैं. लोगों को लामपुर, सफियाबाद, पल्ला और सिंघु स्कूल टोल टैक्स बॉर्डर के माध्यम से वैकल्पिक मार्ग लेने की सलाह दी गई है. मुकरबा और जीटीके रोड से ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है. बाहरी रिंग रोड, जीटीके रोड और नेशनल हाईवे 44 से बचने को कहा गया है. वहीं टीकरी, धनसा बॉर्डर किसी भी ट्रैफिक मूवमेंट के लिए बंद हैं. वहीं झटीकरा बॉर्डर केवल दो पहिया और पैदल चलने वालों के लिए खुला है.