Sep 23, 2024
Minister Anil Kumar And Kapil Dev Argument video viral: उत्तर प्रदेश में एक सरकारी कार्यक्रम में मंच पर केंद्रीय और राज्य मंत्री के बीच झड़प हो गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. केंद्रीय कौशल विकास मंत्री जयंत चौधरी का संबोधन चल रहा था, तभी कैबिनेट मंत्री विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी अनिल कुमार और कौशल विकास राज्य मंत्री कपिलदेव अग्रवाल के बीच तीखी बहस हो गयी.
जब दोनों मंत्रियों के बीच तीखी नोकझोंक सामने आई तो मंच प्रबंधक ने माइक्रोफोन में माफी मांगते हुए कहा कि संबोधन के क्रम में मंत्रियों के नाम बोलने में गलती हो गई थी, इसलिए वह माफी मांगते हैं.
क्या थी घटना?
दोनों मंत्रियों के बीच मंच पर हुई बातचीत के वीडियो रविवार को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गए, जो चर्चा का विषय बन गए। ये मंत्री एलीक्लान में आईटीआई के उद्घाटन समारोह में उपस्थित थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय कौशल विकास मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयंत चौधरी थे. मंच के पीछे बैकड्रॉप पर कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार और राज्य मंत्री के साथ केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी की तस्वीर लगी थी. हालांकि, आईटीआई भवन के शिलालेख पर केवल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कैबिनेट मंत्री जयंत चौधरी और राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल का नाम ही अंकित था। तो अनिल कुमार नाराज हो गये
शिलालेख पर नाम न लिखने से नाराजगी जताई
बताया जा रहा है कि कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार शिलापट पर अपना नाम न होने से नाराज थे. साथ ही मंच पर मंत्रियों के संबोधन के दौरान भी उनका नाम गलत क्रम में बोले जाने पर वह नाराज थे. एवीपीएल के सह-संस्थापक और एमडी दीप ने सबसे पहले कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार को संबोधित किया। बाद में राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल और मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी को बुलाया गया।
जयंत चौधरी के संबोधन के दौरान विवाद हो गया
जब जयंत चौधरी संबोधित कर रहे थे, तभी मंच पर बैठे कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार और राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल के बीच संबोधन में प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने को लेकर बहस हो गयी. तभी राज्य मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने इशारा किया और निदेशक दीप को बुलाकर नाराजगी जताई। तब तक दोनों मंत्री एक साथ बैठे थे, लेकिन बाद में कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार दूर चले गये और दूरी बना ली. जयंत चौधरी का संबोधन खत्म होने के बाद निदेशक दीप ने माइक से कहा कि संबोधन के क्रम में मंत्रियों को बुलाने में गलती हो गयी और हम इसके लिए माफी मांगते हैं.