Sep 7, 2022
उत्तर प्रदेश में मौसम के मिजाज अविशिष्ट है। कहीं पर बारिश की आशंका है तो कहीं मौसम शुष्क रहने की संभावना है। पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में बारिश की मात्रा घट रही है। मौसम विभाग ने बुधवार को ईस्ट यूपी के कुछ इलाकों में बौछार की आशंका जताई है। वहीं वेस्ट यूपी में ड्राई वेदर रहेगा। मौसम विभाग ने बलरामपुर और ज्योतिबा फुले नगर में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
दो दिन बारिश और गर्जना
मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को ईस्ट यूपी के कई इलाकों में में बारिश और गर्जना हो सकती है। वहीं वेस्ट यूपी में बहुत कम इलाकों में बौछार देखने को मिलेगी। बता दें कि शुक्रवार को भी मौसम के हाल इसी तरह बने रहेंगे। साथ ही राज्य में अलग अलग जगह पानी गिरने की आशंका है।
इस साल 44% कम बारिश
इस साल प्रदेश में सामान्य से 44% कम बारिश हुई है। मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 0.3 मिमी बारिश हुई है। विभाग ने ये अनुमान लगाया था कि 600 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश होगी, लेकिन अगस्त में रिकॉर्ड बारिश 350 मिलीमीटर भी पार नहीं कर सकी। अगस्त के महीने में महज 343.6 मिलीमीटर बारिश हुई है।