Sep 7, 2022
मंगलवार रात इंडियन क्रिकेट टीम को एशिया कप 2022 सुपर चार के मुकाबले में श्रीलंका से करारी हार का सामना करना पड़ा। इस हार से टीम इंडिया एशिया कप से लगभग बाहर हो गई है। भारत की इस निराशाजनक हार पर लोग अलग अलग तरह से अपना दुख जाहिर कर रहे हैं। इस बीच, एक पाक इंफ्लूएंसर ने भी भारत की हार पर दुख जताया है। अक्सर चर्चा में बने रहने वाले पाक इंफ्लूएंसर मोमिन साकिब ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में मोमिन भारत की हार पर दुखी हो रहे हैं और कह रहे हैं कि अब भारत-पाक का फाइनल देखने को नहीं मिलेगा। ये वीडियो बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है और नेटिजेंस इसे खूब शेयर कर रहे हैं।
गौरतलब है कि मोमिन साकिब 2019 वर्ल्ड कप में पाक की हार के बाद 'मारो मुझे मारो, वक्त बदल दिए, जज्बात बदल दिए' का डायलॉग मारने वाले फैन हैं जो अब इंटरनेट सेंसेशन बन चुके हैं। मोमिन अक्सर ही अपने सोशल मीडिया पर ऐसी विडियो साझा करते रहते हैं।
'ये तो चीटिंग है'
मोमीन साकिब ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जो बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो क्लिप में मोमिन भारत-श्रीलंका मैच के दौरान एक भारत की हार पर दुख जताते नजर आ रहे हैं। साथ ही मोमिन इस बात पर भी जोर दे रहे कि उन्हें भारत पाक का फाइनल देखने को नहीं मिलेगा। क्लिप में मोमिन कह रहे हैं कि,"ये भारत-श्रीलंका का मैच चल रहा है, आप देख रहे हैं भारत कठिन परिस्थिति में फंस चुकी है और श्रीलंकाई टीम कमाल की बल्लेबाजी कर जीत की ओर रास्ता बना चुकी है। जनता की जो भारतीय टीम से उम्मीदें थीं वो उसपर नहीं उतर पा रहे हैं। हमने तो भारत पाक फाइनल मैच की उम्मीद लगाई थी वो डूबती नजर आ रही हैं। ये तो चीटिंग है। पाक भारत का फाइनल क्यों नहीं हो रहा है।" आगे मोमिन ने पास बैठे एक आदमी से सवाल करता हुए कहा कि,"क्यों भैया कुछ बोलते क्यों नहीं हो। क्यों नहीं हो रहा है पाक भारत का फाइनल।" इसके बाद मोमिन दुख जताते हुए रोने का ड्रामा करते हैं। इस वीडियो पर खूब मीम्स बन रहे हैं।
कोहली-पांड्या से मुलाकात
बता दें कि इससे पहले मोमिन साकिब ने दुबई में हुए भारत-पाक मैच के दौरान विराट कोहली और हार्दिक पांड्या से मुलाकात की। मोमिन ने भारतीय क्रिकेट टीम के दोनों ही प्लेयर से हाथ मिलाए और फोटो भी खिंचवाई। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने अपने इंस्टाग्राम पर इस मुलाकात की तस्वीरें साझा की हैं। इन पोस्ट्स को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। इन पर अब तक 1.6 मिलियन और 1.3 मिलियन लाइक्स आ चुके हैं।