Loading...
अभी-अभी:

सीमा हैदर की होगी पाकिस्तान वापसी ? सचिन संग लव स्टोरी पर फिर मंडराने लगा संकट

image

Apr 24, 2025

सीमा हैदर की होगी पाकिस्तान वापसी ? सचिन संग लव स्टोरी पर फिर मंडराने लगा संकट

 क्या अब खत्म होगी ‘सीमा भाभी’ की कहानी ?

एक बार फिर पाकिस्तान से आई सीमा हैदर और सचिन मीणा की लव स्टोरी सुर्खियों में है। वजह है भारत सरकार का ताज़ा फैसला, जिसमें पाक नागरिकों को दिए गए वीजा पर रोक लगा दी गई है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई सीसीएस बैठक में पाकिस्तान के खिलाफ पांच सख्त फैसले लिए गए। इनमें से एक फैसला सीधा पाकिस्तान से भारत आए नागरिकों पर असर डाल रहा है।

 1 मई तक का अल्टीमेटम, क्या सीमा को भी जाना होगा वापस ?

सरकार ने SAARC वीजा छूट योजना (SVES) को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया है और सभी पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने का निर्देश दिया है। जिनके पास वीजा है, उन्हें 1 मई तक भारत छोड़ना होगा। लेकिन सीमा हैदर का मामला थोड़ा अलग है—क्योंकि वह बिना वीजा और पासपोर्ट के भारत आई थीं।

 नेपाली रास्ते से आई थीं सीमा, कोर्ट में लंबित है मामला

सीमा हैदर टूरिस्ट वीजा पर पाकिस्तान के शारजाह से नेपाल गईं, फिर वहाँ से बस के ज़रिए दिल्ली पहुंचीं। उनके साथ उनके चार बच्चे भी थे। भारत पहुंचकर उन्होंने सचिन मीणा से शादी कर ली। तब से वह भारत में ही रह रही हैं। यूपी एटीएस पहले ही उनसे पूछताछ कर चुकी है और उनका मामला कोर्ट में विचाराधीन है।

 सीमा पर हो सकती है कार्रवाई या हो सकती है वापसी ?

अब बड़ा सवाल यही है कि क्या सीमा को भारत से वापस भेजा जाएगा? चूंकि वो बिना वैध दस्तावेजों के भारत आई थीं, और अगर उत्तर प्रदेश सरकार उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करती है, तो उन्हें अवैध तरीके से देश में घुसने के आरोप में सजा भी हो सकती है या उन्हें देश छोड़ने का आदेश दिया जा सकता है।

 सीमा की नागरिकता की इच्छा और सोशल मीडिया पर बहस

सीमा हैदर भारतीय नागरिकता की इच्छा पहले भी ज़ाहिर कर चुकी हैं। लेकिन अब जबकि सरकार का रुख सख्त है, तो सोशल मीडिया पर इसे लेकर बहस शुरू हो गई है—अब क्या सीमा को सच में भारत छोड़ना पड़ेगा? या सचिन और सीमा की लव स्टोरी को कोई नया मोड़ मिलेगा?

 

Report By:
Monika