Jan 5, 2023
बेरोजगारी को लेकर देश के दिग्गज नेता शरद पवार का गुस्सा फूटा है। उन्होंने केंद्र व महाराष्ट्र की भाजपा सरकारों को आड़े हाथों लिया व पुणे में कहा कि बेरोजगारी के कारण सामाजिक समस्याएं पैदा हो रही हैं। शादी योग्य युवकों को नौकरियां नहीं होने के कारण दुहनें नहीं मिल रही हैं। राकांपा की 'जन जागरण यात्रा' को हरी झंडी दिखाने से पहले पवार ने आरोप लगाया कि महंगाई व बेरोजगारी जैसे असल मुद्दों की ओर से ध्यान हटाने के लिए समुदायों के बीच दरार पैदा की जा रही है। जब वे एक बार एक गांव के चौराहे पर 25 से 30 साल 15 से 20 युवकों के बीच पहुंचे तो युवाओं ने बताया कि वे स्नातक व स्नातकोत्तर हैं। मगर जब शादी नहीं होने की वजह पूछी तो युवकों ने कहा कि कोई भी उन्हें दुल्हन देने के लिए तैयार नहीं है, क्योंकि उनके पास कोई नौकरी नहीं है।
बलेनो के नीचे घुसी पुलिस, हुक नहीं मिला
कंझावला हिट एंड रन केस में अंजलि की मौत को लेकर फॉरेंसिक टीम की जांच का दायरा बढ रहा है। एफएसल टीम को कार का वो हुक नहीं मिला है जिसमें अंजलि फंसकर 13 किलो मीटर तक घसीटती चली गई। हालांकि, कार में लगे खून के नमूने को टीम ने उठा लिया है। का टीम में शामिल एक्सपर्ट ने आरोपियों की कार बारीकी से निरीक्षण किया तथा सीन को रिक्रिएट करने की कोशिश की।
उधर अंजलि सिंह की दर्दनाक मौत के मामले में पुलिस लगातार सवालों के घेरे में है। उस पर शुरुआत से ही लापरवाही का आरोप है, तो वहीं उसकी थ्योरी भी सवालों के घेरे में है। बताया जा रहा है कि एक्सीडेंट के बाद जब आरोपी अंजलि को दिल्ली की सड़कों पर घसीट रहे थे, तब आरोपियों को पकड़ने के लिए पीसीआर वैन समेत 10 पेट्रोलिंग वाहन तैनात किए गए थे बावजूद वे आरोपियों को नहीं पकड़ पाए।
आरोपी भी कार को मुख्य सड़क की बजाय गलियों में ले गए थे। उधर, अंजलि की मां ने उसकी दोस्त निधि के दावों को खारिज कर दिया है। अंजलि की मां ने बताया कि उनकी बेटी कभी शराब नहीं पीती थी । न ही उन्होंने कभी निधि को देखा। अंजलि की मां ने कहा कि वह हमारे घर पर कभी नहीं आई। वह झूठ बोल रही है। वहीं, पुलिस का कहना है कि निधि इस मामले में प्रमुख चश्मदीद है, क्योंकि हादसे पहले वह अंजलि के साथ नजर आई थी।