Sep 13, 2020
इंदौर। इंदौर में 2 दिनों पहले सी-21 मॉल से कूदने वाली युवती एम वाय एच अस्पताल के आईसीयू में अब भी बेहोश है। पुलिस बयान लेने के लिए युवती के होश में आने का इंतजार कर रही है। पुलिस जांच में सामने आया कि डॉक्टर युवती की 15 दिनों पहले उज्जैन निवासी शुभम से शादी हुई थी। शुभम ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद युवती सदमें में थी। तनाव में उसने भी आत्महत्या करने की कोशिश की। समय रहते मॉल कर्मचारी उसे अस्पताल ले गए। जहां अब भी युवती की हालत नाजुक है।