Aug 2, 2022
‘यह ताजमहल नही है यह तेजो महालय है’ – ऐसा कहकर हिन्दू महासभा के पदाधिकारी ताजमहल पहुँच गये और वहां पहुंचकर पूजा अर्चना के साथ अभिषेक करने लगे, इसके बाद वहां क्या हुआ? आइये विस्तार से जानते हैं ...............
सावन के महीने में जहां सभी भक्तों पर भगवान भोले की मस्ती सिर चढ़ कर बोल रही है वहीं आगरा में भी एक मामला सामने आया है जहां पर हिंदू महासभा के पदाधिकारी शिव भक्ति में इतने लीन हो गए कि पूजा करने के लिए ताजमहल जा पहुँचे।
जानकारी मिलते ही छत्ता पुलिस मौके पर पहुँची और ताजमहल को तेजो महालय मानकर पूजा कर रहे करीब दर्जनभर पदाधिकारीयों को हिरासत में लिया, कई घंटों तक हिन्दूवादियों को पुलिस को पुलिस ने थाने में बिठाकर रखा जिसके बाद उनके आधार कार्ड की फोटो स्टेट जमा कराने के बाद सभी को छोड़ दिया गया।
मामला सावन के तीसरे सोमवार का है जब हिंदू महासभा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने ताजमहल पर जलाभिषेक करने की घोषणा की थी, घोषणा के बाद पुलिस सक्रिय हुई और 7 पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को रात में ही घर पर नजरबंद कर लिया था, लेकिन पुलिस से बचते बचाते करीब दर्जनभर से ज्यादा कार्यकर्ता ताजमहल पर जल चढ़ाने उस जगह पहुंचे जहां पर बसपा प्रमुख मायावती ने कॉरिडर बनवाने की बात कही थी, यह जगह ताजमहल और किले के बीच से लगभग 1 किलोमीटर दूरी पर है फिर वह लोग वहाँ जलाभिषेक करने लगे और जय श्री राम.. हर हर महादेव.. के नारे लगाने लगे और ताजमहल को तेजो महालय बोलने लगे।
हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने ताजमहल की पूजा अर्चना की. कहा कि यह ताज महल नहीं तेजो महालय है. जानकारी मिलते ही छत्ता थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और किसी तरह के विवाद होने से पहले ही पूजा कर रहे दर्जनभर हिंदू वादियों को मौके से हिरासत में लिया और थाने ले आई शाम को पुलिस ने चेतावनी देकर सभी को थाने से छोड़ दिया।








