Sep 6, 2023
हिन्दू धर्म में भगवान गणेश जी को प्रथम पूज्य देवता माना जाता है, किसी भी शुभ या मांगलिक कार्य से पहले सभी भक्त जन भगवान गणेश की विधि विधान से पूजा करते है.. तो अब परम पूज्य देवता के दिन यानी गणेश चतुर्थी शुरू होने वाली है आइए जानते है कब से शुरू हो रही है गणेश चतुर्थी... 19 सितंबर 2023 से गणेश चतुर्थी प्रारंभ हो रही है... यह पर्व 10 दिनों तक पूरे भारतवर्ष में मनाया जाएगा... साथ ही इस दिन घरों और सार्वजनिक स्थानों पर भगवान गणेश की शानदार मनोहर प्रतिमाएं पूरे भारत वर्ष में स्थापित की जाती है.. माना जाता कि इन 10 दिनों में यदि गणेश जी की विधि विधान से पूजा कि जाए तो पूरे साल भगवान गणेश अपने भक्तों पर अपना आशीर्वाद बनाए रखते है.. और भक्तों की मोकामना भी पूर्ण होती है.. यदि आप भी अपने घरों में मूर्ति स्थापित करना चाहते है तो इसे ईशान कोण यानि उत्तर-पूर्व में स्थापित करें और स्थापना करने से पहले उस स्थान की अच्छे से साफ सफाई करनी चाहिए... इसी के साथ स्थापना करने के बाद रोज़ सुबह शाम भगवान गणेश की आरती करें और भोग लगाएं धूप दीप आदि दिखाएं... एक बार मूर्ति स्थापित होने के बाद उसे बार बार जगह से न हटाएं.. विस्जन के दिन ही उनको उनकी जगह से उठाएं... और शुद्ध साफ मन से पूजा अर्चना करें मन में कोई बुरे विचार लेकर पूजा न करें... ऐसा करने से भगवान श्री गणेश की असीम कृपा आप पर बनी रहेगी...








