Apr 11, 2023
उत्तरकाशी में चार धाम होटल एसोसिएशन ने एक बार फिर प्रदर्शन करते हुए सरकार को चेताया है... यमुना घाटी में भी होटल एसोसिएशन ने विरोध प्रदर्शन किया...इस दौरान उन्होंने कहा कि जब तक सरकार दर्शनार्थियों की संख्या के निर्धारण की बाध्यता और ऑनलाइन पंजीकरण के साथ-साथ ऑफलाइन पंजीकरण नहीं करवाती तब तक उनका विरोध जारी रहेगा...इस के विरोध में 22 और 23 अप्रैल को सभी होटल बंद रहेंगे .
चार धाम होटल एसोसिएशन ने एक बार फिर से सरकार को चेताया है। होटल एसोसिएशन और हक हकूक धारियों ने आज समूचे प्रदेश भर में सरकार के फैसले का विरोध किया है। वही यमुना घाटी में भी होटल एसोसिएशन ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब तक सरकार दर्शनार्थियों की संख्या के निर्धारण की बाध्यता व ऑनलाइन पंजीकरण के साथ-साथ ऑफलाइन पंजीकरण नहीं करवाती तब तक उनका विरोध जारी रहेगा। साथ ही चेतावनी जारी करते हुए कहा कि यदि सरकार अपने फैसले पर अडिग रही तो होटल एसोसिएशन 22 और 23 अप्रैल को सभी होटलों को बंद रखेगी। और यात्रियों की व्यवस्था सरकार को ही करनी पड़ेगी।