Apr 11, 2023
रामनगर के जस्सागांजा क्षेत्र से एक ऐसा खौफनाक वीडियो सामने आया है... जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे.... यहां एक कोबरा सांप ने दूसरे कोबरा सांप को ही निगल लिया, लेकिन उसे पचा नहीं पाया...इसी बीच ग्रामीणों की सूचना पर सांप विशेषज्ञ चंद्रसेन कश्यप अपनी टीम के साथ गांव पहुंचे.... जहां उन्होंने घर में घुसे कोबरा का कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया... उसके बाद उन्होंने कोबरे ने निगले हुए दूसरे कोबरे को बाहर निकाल दिया.... कोबरा को वन विभाग की मदद से जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया....
रामनगर के जस्सागांजा क्षेत्र से एक ऐसा दुर्लभ वीडियो सामने आया है जिसको सर्प विशेषज्ञ चंद्रसेन कश्यप द्वारा कोबरा सांप को किसी घर से रेस्क्यू करने के दौरान बनाया गया है.
अब जैसे जैसे गर्मी का मौसम बढ़ रहा है, वैसे वैसे सांपो का निकलना भी शुरू हो गया है,कॉर्बेट पार्क व विभाग से लगते आबादी क्षेत्रों में अब सांपो का निकलना जारी हो गया है. वहीं जानकारी देते हुए सर्फ विशेषज्ञ चंद्रसेन कश्यप ने बताया कि हमे सूचना मिली कि रामनगर के जस्सागांजा क्षेत्र में एक घर मे एक कोबरा को देखा गया है, सूचना पर हमारी पूरी टीम मौके पर सांप को रेस्क्यू करने के लिए गांव में पहुंची, जहां हमारे द्वारा सांप को ढूंढा गया,और कड़ी मशक्कत के बाद कोबरा सांप का सकुशल रेस्क्यू कर लिया गया,कश्यप ने बताया कि कोबरा सांप ने एक कोबरा सांप को ही निगल लिया था और वह उसको पचा नही पा रहा था,जैसे ही हमारे द्वारा सांप का सकुसल रेस्क्यू किया गया,कोबरे ने निगले हुए कोबरे को मुंह से बाहर निकाल दिया.उन्होंने कहा कि कोबरा सांप निगले हुए कोबरा सांप को पचा नही पाया इसलिए उसने उसे बाहर निकाल दिया. चंद्रसेन कश्यप ने कहा कि उनके द्वारा सुरक्षित सांप का रेस्क्यू करते हुए आबादी क्षेत्र से बाहर निकालते हुए उसे वन विभाग की मदद से सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया.वही चंद्र सेन कश्यप ने आसपास के लोगों से यह अपील भी की सांप दिखने पर वह उसे मारे नहीं, वह उनकी टीम को तुरंत सांप के होने की सूचना दें उनके द्वारा सांप को सकुशल रेस्क्यू कर वन विभाग की मदद से जंगल में छोड़ा जाएगा.बता दें कि चंद्रसेन कश्यप व उनकी टीम द्वारा अब तक 25000 से ज्यादा सांपों को वन विभाग की मदद से सकुशल रेस्क्यू किया जा चुका है.