Jan 24, 2023
जोशीमठ में आज मौसम खराब है। वहीं, होटल माउंट व्यू और मैलोरी इन को तोड़ने का काम चल रहा है। दूसरी ओर जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति का आंदोलन भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसके साथ ही आपदा प्रभावित लोगों के लिए एचडीआरआई स्थित उद्यानिकी विभाग की भूमि पर केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान (सीबीआरआई) रुड़की के सहयोग से प्री-फैब्रिकेटेड भवनों का निर्माण शुरू कर दिया गया है।
सचिव आपदा प्रबंधन ने बताया कि यहां वन बीएचके, टू बीएचके और थ्री बीएचके के पांच मॉडल प्रोटोटाइप प्री-फैब्रिकेटेड भवनों का निर्माण किया जा रहा है। इसके अलावा ढाक गांव में 10 हेक्टेयर भूमि में मॉडल प्री-फैब्रिकेटेड हाउस बनाने के लिए भूमि का चयन कर भूमि का समतलीकरण, बिजली, पानी, सीवरेज आदि की व्यवस्था की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
ये 100 वनबीएचके, टूबीएचके और थ्रीबीएचके मॉडल प्रोटोटाइप प्रीफैब्रिकेटेड बिल्डिंग एक निजी कंपनी द्वारा बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कई अन्य कंपनियों ने भी दिलचस्पी दिखाई है, जो अपने खर्चे पर ऐसी बिल्डिंग बनाना चाहती हैं। यह आगे की बातचीत जारी है। उन्होंने बताया कि अब तक 15 भवनों का निर्माण सीबीआरआई द्वारा और 100 भवनों का निर्माण निजी कंपनियों द्वारा किया जाना है।
उन्होंने कहा कि ये सारे काम स्थानीय लोगों को भरोसे में लेकर किए जा रहे हैं। कुछ लोगों ने इमारतों को गिराने और अन्य कार्यों में बाधा डालने की कोशिश की, लेकिन ऐसे लोगों की संख्या कम है। उन्होंने कहा कि लोगों को विश्वास है कि सरकार उनके लिए जो भी करेगी अच्छा ही करेगी।