Feb 21, 2023
नोएडा। रविवार की रात नोएडा पुलिस यूनिट और बुलंदशहर के गुलावटी थाना पुलिस ने संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में एक कुख्यात बदमाश को मार गिराया है। पुलिस ने इस मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते हुए अधिकारी ने बताया कि आज सोमवार को यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट और थाना गुलावटी पुलिस की संयुक्त टीम ने थाना क्षेत्र में एक कुख्यात अपराधी से मुठभेड़ हो गई, जिसमें बदमाश घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसको डॉक्टरों की टीम ने मृत घोषित कर दिया।
गोंडा पुलिस ने घोषित किया था इनामः पुलिस ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि मृत बदमाश की पहचान साहब सिंह उर्फ सुनील सिंह निवासी जसराना जनपद फिरोजाबाद के रूप में हुई है। जिसपर गोंडा पुलिस ने एक लाख और बुलंदशहर पुलिस ने 25,000 का इनाम घोषित कर रखा था। यह घुमंतू जनजाति के कुख्यात गैंग के साथ मिलकर घरों में चोरी के साथ-साथ लोगों की हत्या करता था।
दिनाक 18-8-2001 को थाना कोतवाली नगर गोंडा क्षेत्र में घर में घुसकर साथियों के साथ डकैती डाली थी जिसमे घर के सभी 14 लोगो को गंभीर रूप से घायल कर दिया था उन्मे से दो बच्चों सहित कुल पाँच लोगो की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। दिनांक 19-12-2006 को थाना छर्रा अलीगढ़ क्षेत्र में घर में घुस कर दो लोगो की हत्या करके डकैती डाली थी।
दिनांक 20-9-14 को थाना कोतवाली नगर बुलन्दशहर क्षेत्र में घर में घुसकर मारपीट करके सोने चाँदी के जेवर, डबल बैरल बंदूक आदि लूट लिया था। दिनांक 20-10-2014 को थाना डिबाई क्षेत्र में घर में घुसकर मारपीट कर घायल करके जेवर, बंदूक आदि लूट लिया था ।








