Loading...
अभी-अभी:

भानियावाला ऋषिकेश के बीच बन रहे एलिवेटेड रोड के चौड़ीकरण की जद में आए सैकड़ों दुकानदारों और मकान मालिकों को अधिकारियों ने दिया नोटिस

image

Apr 9, 2023

डोईवाला में भानियावाला ऋषिकेश के बीच बनने जा रहे एलिवेटेड रोड के चलते सड़क चौड़ीकरण की जद में आए सैकड़ों दुकानदारों और मकान मालिकों को अधिकारियों ने नोटिस दे दिया है... जिसमें प्रशासन की ओर से अधिग्रहित की गई भूमि से दो माह के अंदर कब्जा छोड़ने को कहा गया है... वहीं नोटिस मिलने के बाद दुकानदार मुआवजे को लेकर असमंजस में हैं... उन्होंने कहा कि सरकार ने जो मुआवजा तय किया गया है, वह बहुत कम है...  

भानियावाला-ऋषिकेश के बीच बनने जा रहे एलिवेटेड रोड के कारण सड़क चौड़ीकरण की जद में आए भानियावाला के कांडर वाला बाजार के सेकडो दुकानदारों और मकान मालिकों को विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारियों की ओर से नोटिस दिया गया है प्रशासन की ओर से अधिग्रहित की गई भूमि से 2 माह के भीतर कब्जा छोड़ने को कहा गया है, नोटिस मिलने के बाद दुकानदारों में मुआवजे को लेकर असमंजस की स्थिति पैदा हो गई हैं।

प्रभावित होने वाले दुकान और मकान मालिकों का कहना है कि नोटिस में जमीन और निर्माण कार्यों का जिक्र नहीं है। प्रभावित होने वाले दुकानदार सुरेंद्र सिंह बिष्ट का कहना है कि हमारी कमर्शियल दुकानों की भूमि को कृषि में दिखाकर सरकार हमें ठगना चाहती है सरकार द्वारा जो मुआवजा तय किया गया है वह बहुत कम है हम शासन प्रशासन से मांग करते हैं कि हमें उचित मुआवजा दिया जाए या फिर हमें दुकानें दी जाए।