Mar 22, 2023
पिथौरागढ़ में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने वर्ष 2025 तक प्रदेश को नशामुक्त बनाने को लेकर “ड्रग फ्री देवभूमि” अभियान शुरू किया है... जिसके चलते पुलिस ने चरस, स्मैक और अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है... वहीं पुलिस ने नई बस्ती एसएसबी कैम्प धारचूला के पास 3 किलोग्राम से अधिक चरस के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया है... पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है...
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा वर्ष 2025 तक प्रदेश को नशामुक्त बनाये जाने हेतु चलाये जा रहे “ड्रग फ्री देवभूमि” अभियान के क्रम में पुलिस लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में, पुलिस द्वारा चरस, स्मैक व अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने वालों पर लगातार सतर्क दृष्टि रखते हुए कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस उपाधीक्षक धारचूला नरेन्द्र पन्त के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक धारचूला व प्रभारी एसओजी पिथौरागढ़ के नेतृत्व में कोतवाली धारचूला व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर नई बस्ती एसएसबी कैम्प धारचूला के पास दो व्यक्तियों रवि कुंवर व उमेश पाल को कुल 3.680 किग्रा चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली धारचूला में धारा- 8/20 NDPS Act के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त गणों से नशे के सौदागरों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी की जा रही है।