Loading...
अभी-अभी:

राजू श्रीवास्तव की हालत में सुधार: ब्रेन इन्फेक्शन पर काबू, हालचाल लेने के लिए पहुंचेंगे सीएम के OSD

image

Aug 21, 2022

कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव की हालत में अब सुधार है। ब्रेन में फैले इन्फेक्शन पर काबू पा लिया गया है। राजू के पीए गर्वित नारंग ने बताया कि मस्तिष्क में फैल रहे संक्रमण को रोकने में डॉक्टरों की टीम काफी हद तक सफल रही। इसकी वजह से उनके ब्रेन में आयी सूजन में भी कमी आयी है। अब डॉक्टर्स फोरब्रेन पार्ट में ऑक्सीजन सप्लाई करने में लगे हुए हैं। राजू की तबियत में पहले से सुधार है, हालांकि वो अब भी कोमा में हैं। राजू का हालचाल लेने सीएम योगी ने अपेन OSD को दिल्ली भेजा है। वहीं राजू के भाई दीपू श्रीवास्तव ने एक वीडियो जारी कर अफवाहों पर विश्वास न करने की अपील की है।    

शरीर में मूवमेंट कम

राजू को अब यूरिन और मोशन पास हो रहा है। उन्हें अब दूध के अलावा जूस भी दिया जा हा है। पहले के मुकाबले बॉडी में मूवमेंट थोड़ा कम है पर डॉक्टर का पूरा ध्यान उन्हें होश में लाने में है। फिलहाल उनका बीपी कंट्रोल में है। पिछले गुरुवार को राजू की तबियत बिगड़ गई जिसके बाद रात को उनका सीटी स्कैन किया गया था। इसमें पाया गया कि उनके ब्रेन में इन्फेक्शन है। साथ ही उनके फोरब्रेन में पानी मिला था। हालांकि अब उनकी तबीयत बेहतर बताई जा रही है। पिछले 11 दिनों से राजू कोमा में हैं। 

सीएम के OSD हालचाल लेने पहुंचे

राजू के पीए गर्वित नारंग ने बताया कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने अपने OSD को दिल्ली भेजा। वो रविवार को दिल्ली पहुंचकर एम्स में राजू के परिजनों से मुलाकात करेंगे और कॉमेडी किंग का हेल्थ अपडेट लेंगे। इसके अलावा वो इलाज कर रहे डॉक्टरों से बातचीत कर, सीएम को पूरी जानकारी देंगे। बता दें कि राजू की हालत को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय यानी पीएमओ से भी लगातार अपडेट लिया जा रहा है। 

राजू के भाई की अपील

राजू के छोटे भाई दीपू श्रीवास्तव ने शनिवार को एक वीडियो के जरिए लोगों से अफवाहों पर विश्वास न करने की अपील की है। उन्होंने वीडियो में कहा कि राजू को सबसे बड़े अस्पताल में, बेस्ट डॉक्टर से ट्रीटमेंट मिल रहा है। राजू की हालत में सुधार है। दीपू ने वीडियो में ये उम्मीद जताई की राजू जल्द ही गजोधर भैया के तौर पर वापसी करेंगे।