Loading...
अभी-अभी:

रुड़की: खानपुर विधायक ने उठाया विधानसभा में जिला पंचायत अध्यक्ष हरिद्वार पर 45% कमीशन लेने का मामला 

image

Mar 23, 2023

रुड़की में खानपुर विधायक ने विधानसभा में जिला पंचायत अध्यक्ष हरिद्वार पर 45% कमीशन लेने का मामला उठाया... उन्होंने मात्र साढे 4 माह के कार्यकाल में 60 करोड़ रुपए के गबन का आरोप लगाया है... इधर, जिला पंचायत अध्यक्ष चौधरी किरण सिंह ने सभी आरोपों को हार की बौखलाहट बताया है... 

खानपुर विधायक उमेश कुमार द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष हरिद्वार पर 45% कमीशन लेने का मामला विधानसभा में उठाया जाने के बाद अब पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। आरोप है कि उन्होंने मात्र साढे 4 माह के कार्यकाल में 60 करोड़ रुपए का गबन किया है और मामले में सभी दस्तावेज भी मीडिया के सामने प्रस्तुत किए हैं।

वही वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष चौधरी किरण सिंह ने सभी आरोपों को नकारते हुए हार की बौखलाहट बताया है। बता दें कि रुड़की के एक निजी होटल में प्रेस वार्ता करते हुए पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा ने कहा कि वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष और सदस्यों ने 18 अगस्त 2022 को शपथ ली थी और इसी दिन पहली बोर्ड बैठक हुई जिसमें 3 प्रस्ताव है जिसमें पहले प्रस्ताव में सभी का स्वागत और परिचय हुआ दूसरे प्रस्ताव में राज्य 15वें वित्त के लिए सभी सदस्यों से प्रस्ताव मांगे गए और तीसरे प्रस्ताव में आभार व्यक्त किया गया।

लेकिन इस बैठक में किसी तरह के कार्य का कोई प्रस्ताव पास नहीं हुआ और बिना टेंडर पास हुए कोई कार्य नहीं हो सकता। लेकिन इसके बाद बिना किसी बोर्ड बैठक में पास हुए 256 कार्यों के टेंडर बिना पास किए अध्यक्ष ने अपनी मर्जी से इनके टेंडर निकाल दिए इसके बावजूद टेंडरों का प्रकाशन 16 नवंबर को कर दिया और उसका संशोधन 8 दिसंबर और 19 दिसंबर के संस्करण में दिखाया गया है।

आरोप लगाया गया है कि फर्जी तरीके से प्रकाशन दिखाकर 60 करोड़ की बंदरबांट की गई है। उन्होंने कहा कि समाचार पत्र में 353 निविदाएं प्रकाशित की गई जबकि आरटीआई के अनुसार स्वीकृत निविदाएं 256 है वक्त निविदाओं में उन सदस्यों के प्रस्ताव भी शामिल है और आरटीआई से मिली सूचना और दस्तावेजों से साबित होता है कि समाचार पत्र जिला पंचायत द्वारा बैक डेट में फर्जी रूप से प्रकाशित किया गया है।

उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र सिंह उर्फ किरण चौधरी को तत्काल निलंबित कर प्रकरण की जांच एसआईटी से कराई जाए। और निविदा की नीति का तुरंत जिला पंचायत हरिद्वार से स्थानांतरण किया जाए तथा साजिश में शामिल सभी ठेकेदारों के भुगतान पर रोक लगाई जाए। और जिला पंचायत उत्तरकाशी पर हुई कार्रवाई की तर्ज पर अध्यक्ष के साथ-साथ निविदा समिति व संबंधित ठेकेदारों पर 120 बी के तहत कार्रवाई कर गबन की गई धनराशि वसूली जाए।

वही हरिद्वार जिला पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र सिंह उर्फ किरण चौधरी ने सभी आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि वह मुझसे चुनाव हारे हैं और यह उनकी बौखलाहट है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस समय भाजपा सरकार है जो जीरो टोलरेंस के नारे के साथ कार्य कर रही है। और मैं भी भाजपा का ही एक कार्यकर्ता हूं। भ्रष्टाचार हमारी पार्टी बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करती है।