Loading...
अभी-अभी:

उत्तराखंड: जेल दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य, क्रिकेट खेलती आई नजर

image

Mar 23, 2023

हरिद्वार रोशनाबाद स्थित जिला कारागार में जेल दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य. कैदियों के साथ क्रिकेट खेलती नजर आई. दरअसल जेल दिवस के मौके पर रोशनाबाद जेल में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम रखे गए थे. इस मौके पर जेल कारागार के ही मैदान में एक क्रिकेट मैच भी कैदियों के बीच होना था. क्रिकेट मैच का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने किया उद्घाटन के मौके पर उन्होंने अपने बल्ले से कई शॉट्स लगाए कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य को देखकर कैदियों का उत्साह भी चरम पर रहा.

हरिद्वार रोशनाबाद स्थित जिला कारागार में जेल दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य.  कैदियों के साथ क्रिकेट खेलती नजर आई दरअसल जेल दिवस के मौके पर रोशनाबाद जेल में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम रखे गए थे. इस मौके पर जेल कारागार के ही मैदान में एक क्रिकेट मैच भी कैदियों के बीच होना था. क्रिकेट मैच का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने किया उद्घाटन के मौके पर उन्होंने अपने बल्ले से कई शॉट्स लगाए कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य को देखकर कैदियों का उत्साह भी चरम पर रहा. वही महिला कैदियों द्वारा रेखा आर्य को अपने विभिन्न समस्या को लेकर ज्ञापन दिया गया. रेखा आर्य ने महिला कैदियों को जल्द उनकी समस्या का निदान करने का आश्वासन दिया.

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य का कहना है कि हरिद्वार जेल में आकर काफी अच्छा अनुभव रहा क्रिकेट का खेल अच्छे स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है. जेल में इस प्रकार के आयोजन से कैदी समाज की मुख्यधारा में भी लौटने में तत्पर होंगे वही महिला कैदियों द्वारा ज्ञापन दिए जाने के मामले पर रेखा आर्य का कहना है कि महिला कैदियों का कहना है कि उनकी हेरिंग जल्दी करवाने की व्यवस्था की जाए यह सरकार के हाथ में नहीं है मगर हम प्रयास करेंगे की कोर्ट से इन्हें राहत मिल सके.