Loading...
अभी-अभी:

ऐशिया कप-2023, क्या आजम दिलाएंगे पाकिस्तान को जीत

image

Sep 7, 2023

ऐशिया कप के सुपर-4 मुकाबले की शुरूआत हो चुकी है.सुपर-4 के पहले मैच में पकिस्तान ने बांग्लादेश पर 7 विकेट से हराया. लाहौर में खेले गए सुपर-4 के मैच में बांग्लादेश की टीम ने केवल 193 रन बनाए मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हरा कर बड़ी जीत दर्ज की.

10 सितंबर को  सुपर-4  में इंडिया और पकिस्तान की टीम के बीच मुकाबला होगा. यह मुकाबला कोलंबो में होगा. पकिस्तान की टीम ने 2012 के बाद से एशिया कप का खिताब नहीं जीती है. अब सवाल यह है कि क्या बाबर आजम पकिस्तान को जीत का खिताब दिला पाएंगे. टूर्नामेंट में केवल 6 टीमें उतरेंगी. भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश ने सुपर-4 में  अपनी जगह बनाई वहीं अफगानिस्तान और नेपाल की टीमें ग्रुप राउंड में नहीं पहुंच सकी.

इस टूर्नामेंट में पकिस्तान ने जोरदार प्रर्दशन किया है. पहले मैच में पकिस्तान की टीम ने नेपाल पर 238 से बड़ी जीत हासिल की. मैच में पकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने 151 रन बनाकर रिकार्ड बनाया. बाबर आजम एशिया कप में बतौर कप्तान 150 रन बनाने वाले भी पहले खिलाड़ी बने. बाबर आजम ने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा. विराट कोहली साल ने 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ  136 रन बनाए थे.