Sep 7, 2023
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) विभिन्न विभागों के 1402 पदों पर भर्ती परीक्षांए कराने जा रहा है.. जिसके लिए भर्ती विज्ञापन और शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा... इन भर्तियों के विज्ञापन 29 सितंबर से 6 नवंबर के बीच प्रकाशित किए जाएंगे.. इसकी परीक्षाएं 26 नवंबर से 10 मार्च के बीच आयोजित होंगी.. वहीं अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने बताया कि हम भर्तियां कराने के लिए पूरी तरह तैयार है... जिसमें 657 पद सहायक अध्यापक के हैं.. इंटरमीडिएट स्तरीय सामान्य भर्ती में 293 पद और स्नातक स्तरीय में 226 पद कृषि अधिकारी के 34 पद और व्यायाम प्रशिक्षण के 56 पद शामिल है। इस भर्ती प्रक्रिया के प्रथम चरण में 880 सहायक अध्यापकों को पहले ही नियुक्ती प्रदान की जा चुकी है... साथ ही इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी चयनित शिक्षकों को शुभकामना देते हुए कहा कि इन शिक्षकों पर भविष्य के कर्णधारों को तैयार करने की बड़ी जिम्मेदारी है...








