Loading...
अभी-अभी:

भारत के साथ टेस्ट सीरीज में डेविड वार्नर और जो बर्न्‍स करेंगे पारी की शुरुआत

image

Nov 14, 2020

भारत के साथ होने वाली टेस्ट श्रृंखला में डेविड वार्नर और जो बर्न्‍स पारी की शुरुआत करेंगे। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कोच जस्टिन लैंगर ने इसकी घोषणा की है। यह अटकलें लगाई जा रहीं थीं कि घरेलू सत्र में खराब प्रदर्शन करने वाले बर्न्‍स को भारत के खिलाफ अंतिम एकादश में जगह मिलना मुश्किल है। जिसका मुख्य कारण अनकैप्ड बल्लेबाज विल पुकोवस्की को टीम में जगह मिलना है।
 
लैंगर ने कहा, "पिछली बार जब हम टेस्ट खेले थे तब हमें वार्नर और बर्न्‍स का कॉम्बीनेशन अच्छा लगा था। दोनों के बीच अच्छा तालमेल है और इसी कारण मैं इसी जोड़ी को भारत के खिलाफ आजमाने पर यकीन रखता हूं।