Loading...
अभी-अभी:

देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 87 लाख के पार

image

Nov 14, 2020

देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 87 लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 44 हजार 684 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 87,73,479 पर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में 520 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,29,188 तक पहुंच गई है।

शनिवार की सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों मुताबिक देश में 4,80,719 एक्टिव मरीज हैं। राहत भरी खबर भी है कि कोरोना से अबतक 81,63,572 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। देश का रिकवरी रेट बढ़कर 93.04 प्रतिशत हो गया है।देश में संक्रमण के कारण हुई 520 मौतों में 127 मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं जबकि दिल्ली में 91, पश्चिम बंगाल में 51, हरियाणा में 27, केरल में 26, उत्तर प्रदेश में 25, छत्तीसगढ़ में 18, कर्नाटक में 17, पंजाब में 16 और तमिलनाडु में 14 मौतें हुई हैं।

देश में अब तक कोरोना वायरस से कुल 1,29,188 मौतें हुई हैं, जिनमें 45,809 मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं, इसके बाद कर्नाटक में 11,491, तमिलनाडु में 11,454, पश्चिम बंगाल में 7557, दिल्ली में 7,423, उत्तर प्रदेश में 7,327, आंध्र प्रदेश में 6,847, पंजाब में 4,428 और गुजरात में 3,791 मौतें हुई हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 से हुई 70 प्रतिशत से अधिक मौतें मरीजों में अन्य बीमारियां होने के कारण हुई हैं।