Loading...
अभी-अभी:

IND VS PAK: बारिश ने बदला मैच का शेड्यूल, क्या आज पूरा होगा भारत-पाकिस्तान का मैच

image

Sep 11, 2023

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला भारी बारिश के चलते  पूरा नहीं हो सका. भारत-पाकिस्तान का यह मैच आज रिजर्व डे पर खेला जाएगा. कल मैच को फिर से शुरू कराने की कोशिश की गई थी, लेकिन बारिश ने सारा खेल बिगाड़ दिया था. एशियन क्रिकेट काउंसिल (Asian Cricket Council) ने पहले ही इस मैच के लिए रिजर्व डे की घोषणा की थी, और ऐसे में अब यह मैच सोमवार यानी आज खेला जाएगा.

भारत और पाकिस्तान के बीच मैच में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 24.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान के साथ 147 रन बनाए थे.इसके बाद बारिश शुरू होने के कारण पूरा  मैच नहीं खेला जा सका. इस कारण भारत और पाकिस्तान के बीच सोमवार यानी की आज रिजर्व डे में एशिया कप 2023 का सुपर फोर मैच खेला जाएगा.

कोलंबो में कल मौच के दौरान झमाझम बारिश हुई थी. जिसके चलते मैदान को कवर से ढका गया था. रिजर्व डे के दिन भी कोलंबो में सुबह से बारिश हो रही है. मैदान कवर्स से ढका हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक,  आज आज रिजर्व डे में होने वाला भारत पाकिस्तान का यह मैच बारिश के कारण रोका जा सकता है. मैच अपने निर्धारित  समय दोपहर तीन बजे शुरू होगा. वहीं,  कोलंबो में दोपहर तीन बजे के बाद भारी बारिश की संभावना जताई गई है.

रिजर्व डे की प्लेइंग कंडीशन के हिसाब से आज यह मैच पूरे 50-50 ओवर का होगा. नियम के मुताबिक मैच की शुरुआत भारतीय पारी 24.1 ओवर के आगे से शुरू होगी, और पाकिस्तान भी पूरे 50 ओवर खेलेगा. लेकिन सवाल यह है कि क्या आज भी यह मैच पूरा हो पाएगा. क्या आज बारिश इस खेल को पूरा होने देगी. यह तमाम सवाल दर्शकों के मन में हैं.