Sep 11, 2023
जी-20 (G20 Summmit 2023)शिखर सम्मेलन के बाद सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन-सलमान का भारत दौरा शुरू हुआ. वे आज सुबह राष्ट्रपति भवन पहुंचे, जहां पीएम मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनका स्वागत किया . वहीं पीएम मोदी ने उन्हे गले लगाकर उनका अभिनंदन भी किया.
जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन-सलमान भारत आए हुए हैं. बैठक के समापन के बाद राष्ट्रपति भवन पहुंचे. जहां पीएम मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनका औपचारिक स्वागत किया. जी-20 सम्मेलन के लिए भारत ने सऊदी अरब को विशेष मेहमान के रूप में आमंत्रित किया था. बता दें कि शिखर सम्मेलन में शामिल होने आए सभी देशों के शासनाध्यक्ष रविवार को स्वदेश वापस लौट गए हैं. लेकिन क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन-सलमान आज भारत का दौरा कर रहे हैं.
बता दें प्रिंस सलमान इस समय पीएम मोदी के साथ हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय बैठक कर रहे हैं.बैठक के दौरान प्रिंस मोहम्मद बिन-सलमान ने कहा, “मैं यहां भारत आकर बहुत खुश हूं. मैं जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत को बधाई देना चाहता हूं. जी-20 की बैठक में बहुत सारी घोषणाएं की गई हैं, जिनसे देशों और दुनिया को लाभ होगा. हम दोनों देश एक महान भविष्य बनाने के लिए मिलकर काम करेंगे.