Loading...
अभी-अभी:

आईपीएल : आज लगेंगी रिकार्ड्स की झड़ी

image

May 18, 2018

आईपीएल में आज डूबती दिल्ली का सामना सफलता के शिखर पर सवार चेन्नई सुपर किंग्स से होगा आज का मैच कई मायनों में खास होगा आज का मैच दिल्ली जीतती भी हैं तो भी चेन्नई को कोइ खास फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि दिल्ली पहले ही आईपीएल से बाहर हो चुकी हैं जबकि चेन्नई जीत दर्ज करने पर और मजबूत हो जाएगी बता दे चेन्नई पहले ही अंतिम 4 में पहुंच चुकी हैं आज के मैच पर गौर किया जाए तो दिल्ली के फिरोजशाह कोटला में खेले जाने वाले इस मैच में रिकार्ड्स की झड़ी लग सकती हैं और इन रिकार्ड्स के गवाह बन सकते हैं महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना, ऋषभ पंत और हरभजन सिंह आइए एक नजर डालते है आईपीएल में आज बनने वाले रिकार्ड्स पर

धोनी छूएंगे 4000 रनों का आंकड़ा

अगर धोनी को आज बल्लेबाजी करने का मौका मिलता है और वे लंबे समय तक क्रीज पर डटे रहे तो वे आईपीएल में 4000 रनों का आंकड़ा पार कर लेंगे बता दे कि उनके नाम अब तक कुल 3974 रन दर्ज हैं आज 26वां रन पूरा करते ही वे 4000 रनों पर पहुंच जाएंगे।

भज्जी निकलेंगे पियूष से आगे

चेन्नई के स्टार स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह के नाम अब तक आईपीएल में कुल 134 विकेट दर्ज हैं वहीं अगर वे आज के मैच में 3 विकेट और ले लेते हैं तो वे कोलकाता के पियूष चावला को पीछे छोड़ देंगे।

सुरश रैना बनेंगे हॉफ सेंचुरी के किंग

सुरेश रैना आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं वहीं अगर वे आज अपने खाते में एक और अर्धशतक दर्ज करा लेते हैं तो वे आईपीएल में 35 हॉफ सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लेंगे वे अभी विराट कोहली और रोहित शर्मा के साथ संयुक्त रूप से 34 हॉफ सेंचुरी पर बने हुए हैं।

युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत बनाएँगे ये खास रिकॉर्ड

आईपीएल के इस सीजन में अब तक सिल्ली के युवा विकेटकीपर खिलाड़ी पंत बेहद शानदार बल्लेबाजी करते हुए नजर आए हैं उन्होंने अब तक कुल 582 रन बना लिए हैं वहीं अगर वे आज के मैच में 18 रन और बना लेते हैं तो वे आईपीएल के एक सीजन में पहली बार 600 रनों का आंकड़ा छू लेंगे।