Sep 18, 2023
एशिया कप 2023 में भारतीय टीम ने यादगार जीत हासिल की.... 17 सितंबर को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में हुए फाइनल मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराया.... इस मुकाबले में श्रीलंका ने पहले खेलते हुए सिर्फ 50 रन बनाए.... इसके बाद भारत ने 6 ओवरों में ही 51 रनों के टारगेट को हासिल कर लिय... तो वहीं फाइनल में 6 विकेट लेने वाले मोहम्मद सिराज प्लेयर ऑफ द मैच और चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए.... बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम की अब अगली परीक्षा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 सितंबर से शुरू हो रही तीन मैचों की घरेलू वनडे सीरीज में होनी है... फिर उसे वनडे वर्ल्ड कप में भाग लेना है....