Loading...
अभी-अभी:

बैतूल: डंपर और बस के बीच हुई भीषण भिड़ंत, 17 यात्री घायल

image

Sep 18, 2023

बैतूल जिले के सोनाघाटी के पास सड़क पर जमा मवेशियों के कारण रेत से भरे एक डंपर और बस की आपस में भिड़ंत हो गई है. इस दुर्घटना में 17 यात्री घायल हो गए हैं. वहीं 3 मवेशियों कि मौत हो गई है.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, सोनाघाटी के पास मवेशी सड़क पर बैठे हुए थे. इस दौरान तेज गति से आ रहे डंपर के चालक का नियंत्रण खो गया, और भोपाल जा रही बस से टकरा गया. खबर है कि, बस और डंपर के ड्राइवर गंभीर रुप से घायल हैं. घायलों को इलाज के लिए बैतूल के जिला अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस के अनुसार डंपर चालक की लापरवाही से यह हादसा हुआ है.