Jun 17, 2023
एशेज सीरीज के इतिहास में पहली बार हुआ कुछ ऐसा, क्रिकेट के दिग्गज भी हुए हैरान
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज टेस्ट सीरीज शुरू हो चुकी है। पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच बर्मिंघम में खेला जा रहा है. बेन स्टोक्स के कप्तान बनने और ब्रेंडन मैकुलम के कोच बनने के बाद इंग्लैंड की टीम अलग अंदाज में खेल रही है और लगातार जीत भी रही है. बेसबॉल सीजन में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मैच को देखने के लिए हर फैन उत्साहित रहता है। इसका असर मैच के पहले ही दिन देखने को मिला। लेकिन इंग्लैंड के कप्तान ने 78वें ओवर में पारी घोषित कर सबको चौंका दिया.
इंग्लैंड ने टॉस जीता और बल्लेबाजी के लिए चुने गए और जैक क्राउली ने चौके के साथ मैच की शुरुआत की। इसके बाद भी इंग्लिश बल्लेबाज तेजी से रन बनाते रहे। 78वें ओवर में जो रूट और ओली रॉबिन्सन ने 20 रन जोड़े, लेकिन तभी बेन स्टोक्स ने पारी घोषित कर दी. उस समय इंग्लैंड का स्कोर 393/8 था। रूट ने विस्फोटक बल्लेबाजी शतक बनाया और उनके साथ रॉबिन्सन भी थे।
एशेज सीरीज के इतिहास में पहली बार किसी कप्तान ने टीम के महज 468 गेंद खेलने के बाद पारी घोषित कर दी। इससे पहले किसी भी कप्तान ने महज 78 ओवर में मैच की पहली पारी घोषित नहीं की थी. बेन स्टोक्स के इस फैसले ने सभी को हैरान कर दिया. इस बारे में अनुभवी लोगों ने भी अपनी राय दी. किसी ने इसे सही फैसला बताया तो किसी ने पागलपन।
पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने पहली पारी 393/8 के स्कोर पर घोषित की। जो रूट ने नाबाद 118 रन बनाए। जॉनी बेयरस्टो ने 78 रन और जैक क्राउली ने 61 रन का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लियोन ने चार और जोश हेजलवुड ने दो विकेट लिए। पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 14/0 था। इंग्लैंड की टीम 379 रनों से आगे चल रही है।