Nov 16, 2023
World Cup 1st Semi Final 2023 Highlights: वनडे विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड की टीम को 70 रनों से हराया. फिर एक बार दोनों टीमें चार साल बाद सेमीफाइनल में आमने-सामने थीं। साल 2019 में न्यूजीलैंड की टीम टीम ने करोड़ों भारतीयों का सपना तोड़कर फाइनल में जगह बनाई थी. इस बार भारत ने न्यूजीलैंड से अपना बदला पूरा किया. अब भारतीय टीम 19 नवंबर को अहमदाबाद के स्टेडियम में फाइनल मैच खेलेगी. भारत का सामना किस टीम से होगा इसका फैसला आज होगा. आज दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें भिड़ेंगी और जौ भी टीम इस मैच में विजय होगी बह टीम फाइनल में भारत का सामना करेगी.
भारत ने न्यूजीलैंड को हराया
भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड की टीम को 70 रनों से हरा दिया है। इसके साथ ही टीम इंडिया ने चौथी बार वनडे विश्व कप के फाइनल में अपनी जगह बना ली है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 397 रन बनाए थे। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 48.5 ओवर में 327 रन पर सिमट गई और 70 रनों से मैच हार गई. भारत के लिए विराट कोहली ने 117 रन बनाए. वहीं, श्रेयस अय्यर ने भी बेहतरीन साझेदारी करते हुए 105 रन की पारी खेली। शुभमन गिल ने नाबाद 80 रन का योगदान देकर रिटायर हुए। कप्तान रोहित शर्मा ने 47 रन और केएल राहुल ने नाबाद 39 रनों की पारी खेली.
न्यूजीलैंड टीम के गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. न्यूजीलैंड के गेंदबाज साउदी ने तीन विकेट लिए वहीं ट्रेंट बोल्ट ने एक विकेट लिया। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेरिल मिचेल ने 134 रन बनाए। कप्तान केन विलियम्सन ने 69 रनों की पारी खेली। वहीं ग्लेन फिलिप्स ने 41 रनों का योगदान दिया। दोनों ओपनर कॉन्वे और रचिन 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं भारतीय टीम के बेहतरीन बल्लेबाज मोहम्मद शमी ने सात विकेट चटकाए। वहीं जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला।
टॉस जीतकर पहले भारत ने बल्लेबाजी करते हुए शानदार शुरुआत की. पहले कप्तान रोहित शर्मा ने तेज गति से गेंदबाजी की, वहीं साश में शुभमन गिल ने आक्रामक बल्लेबाजी की. रोहित शर्मा ने विश्व कप में अपने 50 छक्के पूरे किए. न्यूजीलैंड के गेंदबाज साउदी की गेंद पर छक्का लगाने के प्रयास में 47 के स्कोर पर रोहित शर्मा आउट हो गए। पावरप्ले में टीम इंडिया ने एक विकेट के नुकसान पर 84 रन बनाए. इस दौरान शुभमन गिल ने 41 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। गिल 65 गेंदों में 79 रन बनाने के बाद क्रैम्प आने की वजह से मैदान के बाहर चले गए.
विराट कोहली ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर भारतीय टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया।विराट कोहली ने 59 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान विराट एक विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने। विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के 673 रन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। विराट कोहली और श्रेयस न अय्यर ने बेहतरीन साझेदारी करते हुए शतक बनाया और भारतीय टीम का स्कोर 250 रन के पार पहुंचाया.