Loading...
अभी-अभी:

MP ELECTION 2023: मतदान के पहले वायरल विडियो ने खोले प्रत्याशियों के राज़

image

Nov 16, 2023

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव अंतिम चरण पर हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर कई प्रत्याशियों की अजीबोगरीब वीडियो वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो में कोई प्रत्याशी किसी पीर फकीर से जूते चप्पल खाता नजर आ रहा है तो कोई प्रत्याशी अपने क्षेत्र की जनता से धमकी भरे अंदाज में वोट देने की अपील करता नज़र आ रहा है।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, वायरल वीडियो 5 साल पुराना बताया जा रहा है। रतलाम क्षेत्र के ग्रामीण से मथुरा लाल डामर का ये वीडियो बताया जा रहा है, बता दें कि मथुरा लाल डामर का टिकट काटकर दिलीप मकवाना को टिकट दे दिया गया था, और दिलीप मकवाना भाजपा से विजई हुए थे। इस वीडियो में मथुरालाल डामर दिलीप मकवाना पर स्पष्ट रूप से डेढ़ करोड़ रुपए में टिकट खरीदने का आरोप लगा रहे हैं.

वहीं दूसरी तरफ रतलाम से कांग्रेस प्रत्याशी पारस सकलेचा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में पारस सकलेचा एक पीर-फकीर से चप्पलों से मार खाते नज़र आ रहे हैं। बता दें कि, इसके पहले वे पीर फकीर को चप्पल और खाना भेंट करते हैं। जिसके बाद पीर-फकीर उन्हें चप्पलों से आशीर्वाद दे रहे हैं।
 

तीसरा वीडियो सैलाना से जयस के बैनर पर चुनाव लड़ रहे कमलेश्वर डोडियार का है। वे सोशल मीडिया पर अपने कार्यकर्ताओं से मतदान की अपील कर रहे हैं. वे चुनाव जीतने के बाद उनका ध्यान रखने का प्रलोभन देते नज़र आ रहे हैं।

DISCLAIMER: मतदान के अंतिम दौर के पहले यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। हालांकि स्वराज एक्सप्रेस इन वीडियो की किसी भी प्रकार से कोई पुष्टि नहीं करता। ये सभी वीडियो सोशल मीडिया पर आधारित वीडियो हैं। स्वराज एक्सप्रेस इन वीडियो के सत्यता अथवा जानकारी की किसी भी प्रकार की पुष्टि नहीं करता है यह सिर्फ और सिर्फ सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो हैं।