Mar 22, 2023
दूसरी पोजीशन के लिए यूपी - मुंबई में 26 को होगा घमासान
मुंबई, एजेंसी । महिला प्रीमियर लीग 2023 का आखिरा लीग स्टेज मुकाबला यूपी वॉरियर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच में 21 मार्च मंगलवार को मुंबई के 77 ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को मेग लैनिंग की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स ने 5 विकेट से अपने नाम कर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। अब दिल्ली 26 मार्च को यूपी और मुंबई इंडियंस में से किसी एक टीम से फाइनल मुकाबला खेलेगी। डीसी ने बड़ी आसानी के साथ यूपी को लीग के आखिरी गेम में हराया। दिल्ली का दबदबा गेंदबाजी समेत बल्लेबाजी में भी देखने को मिला।
दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। ऐसे में यूपी पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 138 रन ही बोर्ड पर लगा पाई। वॉरियर्स की तरफ से सर्वाधिक 58 रन ताहिला मैक्ग्रा ने बनाए। वह अंत तक नाबाद भी रही। ताहिला के बल्ले से इस पारी में 8 चौके और दो छक्के भी देखने को मिले। वहीं कप्तान एलिसा हेली ने भी 36 रन की गजब की पारी खेली। दिल्ली की ओर से 3 विकेट लेकर ऐलिस कैप्सी सबसे सफल गेंदबाज रहीं। राधा यादव ने भी 2 विकेट झटके जबकि जेस जोनासेन को भी एक सफलता मिली।
5 विकेट और 13 गेंदे रहते जीता मैच
139 रन का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने ताबड़तोड़ पारी का आगाज किया। कप्तान मेग लैनिंग ने महज 23 गेंद में ही 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 39 रन ठोक डाले। इसके अलावा मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने उतरी मारीजान कैप और ऐलिस कैप्सी यूपी के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। दोनों खिलाड़ियों के बल्ले से 34 34 रन की शानदार पारी देखने को मिली। लेकिन कैप अंत तक नाबाद रहीं। ऐसे में डीसी 13 गेंद और 5 विकेट शेष रहते मुकाबला जीत गई। यूपी की ओर से शबनम इस्माइल ने 2 जबकि यशश्री और सोफी एक्लेस्टोन को भी 1-1 सफलता मिली।