Loading...
अभी-अभी:

गंभीर ने लखनऊ टीम की जीत पर फैंस को चिढ़ाया

image

Apr 11, 2023

आईपीएल 2023 का ही नहीं बल्कि इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास का सबसे रोमांचक मुकाबला बीते सोमवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। यह मैच कमजोर दिल वालों के लिए बिल्कुल नहीं था। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच 10 अप्रैल को हाई स्कोरिंग मुकाबला हुआ, जिसमें आखिरी ओवर की अंतिम गेंद पर लखनऊ 1 विकेट से जीत गया।

यह मैच देख मैदान में बैठे हर एक दर्शक का पैसा वसूल हो गया। वहीं बैंगलोर की हार के बाद और लखनऊ की जीत के बाद मैदान पर काफी तरह के इमोशन दिखाई दिए। जाहिर सी बात है कि आरसीबी के खिलाड़ियों और उनके फैंस के चेहरे निराशा से झुके हुए थे। जबकि लखनऊ के खिलाड़ियों का खुशी का कोई ठिकाना नहीं था।

लेकिन इन सब के बीच जिनका रिएक्शन सबसे ज्यादा वायरल हुआ है वो हैं गौतम गंभीर । उनकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर अपने आक्रामक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। वह विराट कोहली की तरह एग्रेसिव खिलाड़ियों में से एक हैं। बता दें कि आईपीएल 2023 में गंभीर लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ बतौर मेंटर के रूप में जुड़े हुए हैं। लखनऊ ने जैसे ही आरसीबी को हराया तो गौतम खुशी के मारे कूद पड़े।