Loading...
अभी-अभी:

रिंकू ने धोया फिर बढ़ाया यश दयाल का हौसला

image

Apr 11, 2023

कोलकाता नाइट राइडर्स के विस्फोटक मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज रिंकू सिंह अब किसी परिचय के मोहताज नहीं है। जब से उन्होंने आखिरी ओवर में 5 छक्के जड़े हैं उनको पूरी दुनिया जान गई है। हर कोई रिंकू की जमकर सरहाना कर रहा है। दरअसल, आईपीएल 2023 का 13वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा था।

इस मैच में आर को आखिरी 5 गेंदों पर मैच जीतने के लिए 28 रन की जरूरत थी। वहीं गुजरात की तरफ से यश दयाल गेंदबाजी कर रहे थे जबकि केकेआर की ओर से रिंकू सिंह स्ट्राइक पर थे। रिंकू ने 5 गेंद में 5 छक्के जड़कर कोहराम मचा दिया और कोलकाता नाइट राइडर्स को मैच जिता दिया।

जहां एक तरफ रिंकू ने यह करिश्मा कर अपने नाम का डंका बजाया। तो वहीं दूसरी ओर युवा गेंदबाज यश दयाल शर्म के मारे अपना मुंह छुपाते हुए दिखे। सभी ने रिंकू की तारीफ करने के साथ-साथ यश दयाल को भी बैक किया।