Loading...
अभी-अभी:

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट: टप्पा बाहर, गेंद अंदर.. इंदौर में भारतीय टीम पर भंवर

image

Mar 1, 2023

इंदौर। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया आज मेहमान टीम की घूमती गेंदों के सामने भींगी बिल्ली जैसी नजर आई है। रोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा और विराट कोहली भी लाल पिच पर टर्न लेती गेंदों के सामने घुटने टेक कर पवेलियन लौट गये।

पूरी टीम 109 रन पर ऑलआउट हो गई। यह तब हुआ जबकि भारत के बल्लेबाजों को स्पिन खेलने का मास्टर माना जाता है। लेकिन नेथन लायन की बल खाती गेंदों ने सभी दिग्गजों की पोल खोलकर रख दी है। इस पिच पहले ही सेशन से ऐसी टर्न लेनी शुरू हुई कि भारतीय बल्लेबाज इस पिच पर कत्थक करते दिखे।

आज मुकाबले का पहला दिन है और भोजन के बाद दूसरे सेशन का खेल चल रहा है। इससे पहले रविचंद्रन अश्विन 3 रन बनाकर आउट हुए। विराट कोहली 22 और शुभमन गिल 21 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान रोहित शर्मा 12 रन ही जोड़ सके। ऑस्ट्रेलिया को भी 12 के स्कोर पर पहला झटका लगा।