Jul 1, 2024
इंडियन क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप जीतकर सारे इंडियंस को वो सारे लम्हे दे दिये जिसे अब वो लंबे वक्त तक अपने दिल में सम्भाल कर रखने वाले है. वर्ल्ड कप जीतने के बाद पहले इंडियन बैट्समैन विराट कोहली ने बहुत इमोशल होते हुए t-20 क्रिक्रेट से रिटायरमेंट ले ली तो वहीं इंडियन कैप्टन रोहित शर्मा ने भी t-20 क्रिक्रेट से रिटायरमेंट को अनाउंस कर दिया है. इन दोनो की इस जोड़ी ने भारतीय क्रिक्रेट की पूरी एक नई जनरेशन को ना सिर्फ इंस्पायर किया बल्कि इंडिया को एक बहुत मजबूत टीम भी बना दिया है. दोनो ने जैसे ही अपना रिटायरमेंट को अनांउस किया वैसे ही पूरे भारत ने सोशल मीडिया को इनकी तारीफों से और अपनी भावनाओं से भर दिया. इनके साथ साथ भारत के शानदार ऑलराउन्डर रविन्द्र जडेजा ने भी t-20 क्रिक्रेट से रिटायरमेंट ले लिया है.
एक नज़र भारत के इन खिलाडियों के शानदार करियर पर
रोहित ने भारत के लिए T-20 में 159 मैचों में 4231 रन बनाए है. रोहित का नाम सबसे ज्यादा T-20 रन बनाने वाले बल्लेबाज में शुमार है. इसके साथ ही रोहित T-20 में सबसे ज्यादा शतक लगा चुके है. रोहित ने T-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 5 शतक लगाए है.
वहीं विराट कोहली ने भारत के लिए 125 T-20 मैच खेले है. उनके नाम 4188 रन है. विराट , रोहित शार्मा के बाद T-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर है. विराट कोहली के नाम एक शतक और 38 अर्धशतक भी है. उनके नाम T-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने का भी रिकार्ड है.
भारत के बेहतरीन ऑल राउंडर रविन्द्र जडेजा ने भी T-20 क्रिकेट से रिटायरमेंट अनांउस किया है. जडेजा ने टीम इंडिया के लिए अपने T-20 करियर में 74 मैच खेले है. उन्होने 515 रन बनाकर अपने नाम 54 विकेट किए है.