Loading...
अभी-अभी:

टी-20 क्रिकेट में 9000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज़ बने विराट कोहली

image

Oct 5, 2020

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कैप्टन विराट कोहली ने सोमवार को एक बड़ा मुकाम हासिल किया है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के विरुद्ध खेलते हुए विराट ने 39 गेंदों में 43 रन बनाए। इस मुकाबले में 10 रन बनाते ही कोहली टी-20 क्रिकेट में 9000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज़ बन गए हैं।

https://twitter.com/IPL/status/1313111234380664835

IPL के 13वें सीजन में पहले तीन मुकाबलों में खराब परफॉर्म करने वाले कोहली अब अपने रंग में लौटते हुए दिखाई दे रहे हैं। इससे पहले उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ नाबाद 72 रनों की पारी खेली थी और टीम की जीत में अहम योगदान दिया था। विराट कोहली ने चौथे ओवर की पहली गेंद पर हर्षल पटेल को चौका जड़ा और अपने 10 रन पूरे किए। इसी के साथ विराट कोहली ने 9000 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी होने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।