Apr 2, 2019
भारतीय स्क्वैश खिलाड़ी सौरभ घोषाल वर्ल्ड रैंकिंग में 10वें नंबर पर पहुंच गए हैं। इसके साथ ही वे टॉप-10 पुरुष खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल होने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी भी बन गए। मेन्स प्रोफेशनल स्क्वैश एसोसिएशन (पीएसए) वर्ल्ड रैंकिंग सोमवार को जारी की गई। घोषाल से पहले महिला खिलाड़ियों में दीपिका पल्लीकल और जोशना चिनप्पा टॉप-10 में शामिल हो चुकीं हैं।
जानकारी के अनुसार घोषाल के लिए पिछला महीना शानदार रहा। उन्होंने पहली बार पीएसए विश्व चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। वे स्विट्जरलैंड में हुए ग्रासहॉपर कप के क्वार्टर फाइनल में भी पहुंचे थे। घोषाल ने 2014 एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक जीता था।मिस्र के वर्ल्ड चैम्पियन खिलाड़ी अली फराग पहले स्थान पर काबिज हैं। उनके ही देश के मोहम्मद अल-शोरबागी दूसरे स्थान और तारीक मोमेन तीसरे स्थान पर कायम हैं।