Aug 9, 2024
पेरिस ओलंपिक 2024 : भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने लगातार दो ओलंपिक में दो पदक जीतकर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. उनका थ्रो 89.45 मीटर था. अभी तक भारत ने पेरिस ओलंपिक में चार कांस्य पदक और एकमात्र रजत पदक जीता है. 2021 में हुए टोक्यो ओलंपिक में भी नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीता था. इस बार पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 92.97 मीटर थ्रो के साथ ओलंपिक रिकॉर्ड बनाया और स्वर्ण पदक जीता, वहीं ग्रेनेडा के पीटर्स ने 88.54 मीटर थ्रो के साथ कांस्य पदक जीता.
आज भारत के लिए दोहरी खुशी का दिन था क्योंकि भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने भी कांस्य पदक जीता है. भारत ने लगातार दूसरे ओलंपिक में भी कांस्य पदक जीता. स्पेन को भारत ने 2-1 से हराया. भारत ने इससे पहले 1968 और 1972 में लगातार दो ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था, इसलिए यह सफलता 52 साल बाद मिली है.
इस बीच, विनेश फोगाट को संभवतः रजत पदक मिलने की उम्मीदें जीवित हैं क्योंकि उन्होंने मध्यस्थता अदालत (ओलंपिक) में याचिका दायर कर उन्हें रजत पदक का संयुक्त विजेता बनाने की मांग की है, जिसे अदालत ने सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया है.. फैसला आज आने की संभावना है.
नीरज ने देश को दी चांदी..
नीरज चोपड़ा ने 6 अगस्त को क्वालिफिकेशन राउंड में 89.34 मीटर का थ्रो फेंका, जो इस सीजन का उनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो था.
हालांकि, इस बार टोक्यो ओलिंपिक से भी कड़ी चुनौती थी जहां नीरज चोपड़ा ने 87.58 मीटर का थ्रो फेंककर गोल्ड मेडल जीता था. जबकि इस बार एंडरसन पीटर्स (ग्रेनाडा) ने 88.63 मीटर, वेबर (जर्मनी) ने 87.76 मीटर और पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 86.59 मीटर थ्रो के साथ क्वालिफाई किया था. जिससे यह समझ आता है कि इस बार चुनौती ज्यादा थी.
हॉकी में भारत को मिला ब्रोंज
हॉकी की उपलब्धि की बात करें तो हॉकी के कांस्य पदक मैच में स्पेन की टीम 1-0 से आगे होने के बावजूद भारत ने यादगार जीत हासिल की, इसके बाद खिलाड़ियों ने अपना जुनून बरकरार रखा, कप्तान हरमनप्रीत जो भारत के लिए इस ओलंपिक के स्टार बने , उन्होने दो गोल किये और भारत 2-1 से जीत गया.